रेवती/बलिया - स्थानीय थाना क्षेत्र के विसनपुरा ग्राम सभा के बभनौली गांव मे जमीनी विवाद मे शनिवार की देर सायं दो सगे भाई आपस मे भीड़ गये जमके चले लाठी डण्डे। इस दौरान अपने नाना के यहां आये मासूम सूरज (4) वर्ष की मौत हो गई । पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है जानकारी के अनुसार टेगर व राधाकिसुन राजभर आबादी की जमीन मे वर्षो से बसे हुए है ।शनिवार की शाम दोनो मे वाद- विवाद के साथ लाठी डंडा से हुई जमकर मारपीट मे एक पक्ष से मुन्नी देवी (45) , पत्नी राधाकिसुन , संजू (12) पुत्री राधाकिसुन , मिथुन (14) पुत्र राधाकिसुन , रीना (15) पुत्री राजनारायण सहित बीच बचाव करने गयी मीता देवी (22) तथा दूसरे पक्ष से टेगर (60) ‘ अक्षय (16) व चंचल (10) वर्ष घायल हो गए प्रथम पक्ष के लोगो का सी एच सी पर प्राथमिक उपचार के पश्चात बलिया के लिए रेफर कर दिया जबकि मासूम सूरज को भी देर सायं रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल पहुंचने पर सूरज को डा: द्वारा मृत घोषित कर दिया गया ।
टेगर की पुत्री रंभा की शादी छपरा (बिहार) मे हुई है एक महिने से रंभा अपने पुत्र सूरज के साथ पिता के यहा आई हुई है ।बीच मे सूरज की कुछ तबियत खराब हो गई थी शनिवार को मारपीट के दौरान मासूम की मौत हो गई । राधाकिसुन के पक्ष के लोगो का कहना है कि जमीनी विवाद के चलते मारपीट के बाद अपने बचने के लिए गलत आरोप लगा रहै है । इधर मृतक सूरज के नाना द्वारा नाती का बलिया मे पोस्टमार्टम कराया जा रहा है इस संबंध मे राधाकिसुन प्रथम पक्ष से पुलिस को तहरीर दी गयी है जबकि टेगर राजभर के पक्ष से समाचार लिखे जाने तक तहरीर नही पड़ी थी
इस संबंध मे थानाध्यझ रेवती राकेश कुमार सिंह का कहना है कि बच्चे की मौत चेचक रोग की चपेट मे आने से हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मासूम बच्चे की मौत की जांच कर कार्यवाही की जाएगी तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है ।
रिपोर्ट महेश कुमार
0 Comments