Ticker

6/recent/ticker-posts

नेहा सिंह हत्याकाण्ड का आरोपी मनोज राजभर ने डेढ साल बाद बुधवार के दिन सीजीएम कोर्ट बलिया में किया सरेण्डर




रेवती(बलिया)सन् 2016 के नेहा सिंह हत्याकाण्ड का आरोपी बलेउर थाना सहतवार निवासी मनोज राजभर ने डेढ साल बाद पुलिस के दबाव की वजह से बुधवार के दिन सीजीएम कोर्ट बलिया में सरेण्डर कर दिया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।उक्त जानकारी देते हुए एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब उसे रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरु कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि 15 अक्टूबर 2016 को सुबह छेड़ी गांव से एक किमी पश्चिम खेत में नेहा का रक्तरंजित शव मिला था।उस वक्त घटना स्थल देखने के बाद पुलिस सहित सबके जुबां पर यह बात थी कि हत्यारे ने क्रूरतम तरीके से घटना को अंजाम दिया होगा।घटना के बाद नेहा की माता मंजु और पिता जंगबहादुर सिंह ने कलकत्ता (बंगाल)की दुकानदारी का कारोबार तीन माह तक छोड़ कर एसपी सहित थाने का चक्कर लगाते रहे।इसी बीच घटना के एक माह के अंदर दिसम्बर 2016 में ही कुर्की की नोटिस चस्पा कर आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।

रिपोर्ट-महेश कुमार





Post a Comment

0 Comments