रेवती (बलिया ब्यूरो) स्थानीय थाना अंतर्गत भोपालपुर पश्चिमी ग्राम सभा स्थित लंगटू बाबा की छोटकी समाधि पर आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ के लिए जल कलश यात्रा का जुलूस गाजे बाजा के साथ निकला । यज्ञ कर्ता बाबा बृजकिशोर दास के नेतृत्व मे लंगटू बाबा, गंगा मैया, सरयू मैया का जयकारा लगाते हुए तुलसी छपरा के रास्ते दतहा घाघरा तट पर जुलुश पहुंचा
घाघरा मैया की पूजा पाठ व स्नान ध्यान के पश्चात कलश मे जल भरकर पुनं कलश यात्रा का जुलूस लंगटू बाबा की समाधि, यज्ञ स्थल पहुंच कर संपन्न हुआ । जूलुस मे बाबा शिवमंगल दास, पूर्व प्रधान श्रीकृष्ण चौधरी, अजीत यादव, परमात्मा यादव, प्रभुनाथ यादव, योगेन्दर यादव, विरेन्द्र यादव, बबलू आदि शामिल रहै । यज्ञ की पूर्णाहुति व भंडारा 29 मई को संपन्न होगा ।
0 Comments