सिकंदरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के ईसार गांव में बुधवार की शाम मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए आग इतना भयंकर था कि किसी की हिम्मत मकान में जाने की नहीं कर रही थी लेकिन गांव के लोगों ने हिम्मत जुटाकर किसी तरह सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ईसार गांव निवासी रघुनाथ प्रसाद की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है बुधवार की शाम उनके घर में आग लग गई जब तक लोग कुछ समझ पाते रघुनाथ प्रसाद उम्र 60 वर्ष भरथ उम्र 35 वर्ष लक्ष्मी पत्नी भरथ उम्र 30 वर्ष रितेश पुत्र राजकुमार गंभीर रूप से झुलस गए आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर विजय प्रताप यादव ने अस्पताल पहुंच घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
रिपोर्ट-इमरान खान
0 Comments