सिकन्दरपुर/(बलिया)-गरुवार 31 मई स्थानीय बस स्टैण्ड चौराहे पर पूर्व कैबिनेट मन्त्री मोहम्मद रिज़वी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नूरपुर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तथा कैराना में महा गठबंधन के प्रत्यशी की बड़ी जीत पर ख़ुशी मनाई और जमकर की आतिश बाजी ।
इस अवसर पर पूर्व मन्त्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी नें कहा की ,यह जीत जनता की जीत है,सच्चाई की जीत है समाजिक न्याय की जीत है ,गरीबों मजलूमों की जीत है।
विधान सभा अध्यक्ष रामजी यादव के पूर्व चैयरमैन प्रत्यशी भीष्म यादव जिला पंचायत अनंत मिश्रा शिवजी त्यागी ब्लाक प्रमुख रामबचन यादव ,नगर उपाध्यक्ष रोहित कुमार वर्मा,जितेश वर्मा, त्रिलोकी यादव बब्लू सिंह वीरबहादुर वर्मा देवेंद्र सिंह मनोहर मिश्रा हिर्दय यादव कृष्ण यादव बुड्डा यादव आदि।
रिपोर्ट-इमरान खान
0 Comments