Ticker

6/recent/ticker-posts

सफाई करने के नाम पर डेढ लाख का गहना लेकर चंपत हुए ठग


रेवती/बलिया- लगभग एक महिने के अंतराल पर दूसरी बार कस्बे मे आये बाईक सवार दो ठगो ने एक प्रधानाध्यापक के पत्नी से सफाई  करने के नाम पर डेढ़ लाख के गहने लेकर चंपत हो गये
शुक्रवार को दिन मे वार्ड नं 6  निवासी प्रधानाध्यापक अब्दुल  रहीम की पत्नी अपनी पुत्री के साथ घर के बाहर दरवाजे पर बैठी गपशप कर रही थी इसी बीच एक बाईक पर  सवार दो युवक थोड़ी दूर बाईक खड़ी कर  प्रधानाध्यापक की पत्नी के पास आये तथा ।तथा बताया कि हम लोग गहनो की सफाई करते है चांदी का पायल हो तो दीजिये ।
 पहले ठग युवको ने बिना पैसा के चांदी का पायल साफ करके दे दिया पुनः बोले कि सोने का हो तो लाइये । मुफ्त सफाई के नाम पर उनकी पत्नी ने सोने की दो चैन सोने का एक टिक्का अपनी पुत्रवधु व पुत्री का कान का एक जोड़ी झाला , तीन जोड़ी बाली दो नथिया दे दिया ठग युवको ने गहना मे लाईट चमक लाने के लिए थोड़ा गर्म पानी मांगा एक ठग कटोरे मे रखे गहने को लेकर रसोईघर तक आ गया ।

 तथा कहा कि गर्म करने के दश मिनट बाद गहना निकालना है कहकर बाहर आ गया तथा दोनो बाईक पर बैठकर  चंपत हो गये पत्नी ने जब कटोरी मे हाथ डाला तो सभी गहने गायब थे पुत्री तुरंत बाहर आकर इधर उधर तलाशने के बाद शोर मचाया तब तक लगभग डेढ लाख का गहना लेकर ठग युवक गायब हो चुके थे। इन्हीं बाईक सवार ठग युवको द्वारा एक महिने पूर्व कस्बे के ही वार्ड नं9  निवासी धन जी गुप्ता की पत्नी को भी एक लाख के गहनो का चुना लगाकर फरार हो गए थे बाईक सवार ठगो द्वारा दिन दहाड़े इस तरह की घटना को अंजाम दिये जाने से महिलाओ मे काफी दहशत ब्याप्त है।

रिपोर्टर महेश कुमार




Post a Comment

0 Comments