सिकन्दरपुर/बलिया-स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव में गुरुवार के दिन सिसोटार गांव निवासी राम अवध राजभर 50 दियरे से भूसा लेकर आ रहा था कि रास्ते में कुछ 3 की संख्या में दबंग लोग उस को बीच रास्ते में रोककर मारने पीटने लगे स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर उसको छोड़ाया ।
जिसके बाद दबंग वहां से भाग निकले और कहते हुए चले गए कि तुम को फिर मारेंगे ,वही हुआ भी शुक्रवार के दिन रामअवध गांव के पास मंदिर में सो रहा था कि अचानक वहीं दबंग आकर रामअवध को फिर से मारने पीटने लगे ,अपने बाप को मार खाता देखकर उनका पुत्र कृष्णा राजभर 18 वर्ष छुड़ानें गया तो दबंगों उसके कमर में चाकू मार कर भाग गए घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य सिकन्दरपुर पहुँचाया ।
जहां उनका इलाज अभी चल रहा है उनकी हालत गंभीर बनीं हुई है इस घटना को देख गावँ वालों में आक्रोश है।
तकरीबन 100 की संख्या में महिला व पुरुषों ने सिकन्दरपुर थाने पर पहुंचकर SHO के गाड़ी को रोककर विरोध करने लगे ।
लोगों ने एस एच ओ सिकन्दरपुर से मांग की कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए नहीं तो हम लोग थाने से नहीं जाएंगे।
पुलिस अपराधियों की जगह-जगह छापेमारी कर तलाश कर रही है।
रिपोर्ट- हसन रिजवी
0 Comments