सिकन्दरपुर/बलिया-359 विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्यासी (आर.एल.डी) नेता अजीत पाण्डेय नें एक प्रेस वार्ता में बनारस फ्लाई ओभर दुर्घटना पर कड़ा खेद ब्यक्त करते हुए कहा की वर्तमान परस्थियों में भ्र्ष्टाचार अपनें चरम सीमा पर है।
नियमों का पालन सही तरीके से नहीं हो रहा है। ठीकेदारों की लापरवाही की वजह से इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई तथा अनगिनत लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा । उन्होंने कहा की अगर नियमों का ठीक तरह से पालन हुआ होता तो आज इतनी बड़ी दुर्घटना नहीं हुई होती। कहा की अगर पिल्लर निर्माण के दौरान जरूरी नियमों का पालन करते हुवे ट्रैफिक रोक कर पिल्लर चढ़ाया गया होता तो इतनी बड़ी दुर्घटना नहीं हुई होती सैकड़ों लोगों को अपनी जान से हाथ नहीं धोना पड़ता ।
साथ ही देश व प्रदेश की सरकार को निशानें पर लेते हुए कहा की जब कलकत्ता में एक फ्लाईओवर गिरा था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ये भगवान का संदेश है कि बंगाल को तृणमूल कांग्रेस से बचाया जाए।
आज मोदी जी के संसदीय क्षेत्र बनारस में एक फ्लाईओवर गिर गया है जिसमें अनगिनत लोगों की मौत हो गयी है। अब इस घटना पर प्रधान मन्त्री देश की जनता को क्या जवाब देंगे ।
उन्हों ने कहा कि हम यही कहेंगे कि आज मोदी जी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और उनके संसदीय क्षेत्र वराणसी में इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई ।लेकिन उनको कर्नाटक के जीत का जश्न मनानें के आगे कुछ नही सूझ रहा था ।
सिर्फ दो मिनट का शोक मना कर पुनः जीत का जश्न मनाने में लग गए उनको सबसे पहले ये चाहिए था। की घटना की सूचना मिलते ही तत्काल उसी समय सारे कर्यक्रम छोड़ कर वहां के लिए रवाना हो जाते लेकीन उनके लिए तो जश्न केआगे ये बड़ा हादसा थोड़ा ही था । बस दो मीनट का सोक मना लिए ।बस हो गया।
हमारे व हमारे पार्टी की तरफ से दुर्घटना में अपनीं जान गवां चुके दिवंगत आत्माओं को भाव भीनीश्रद्धांजलि भगवान उनके आत्मा को शान्ति दे ऐवम उनके परिवार जनो को सहन शक्ति दे।
रिपोर्ट-इमरान खान/विनोद कुमार गुप्ता
0 Comments