Ticker

6/recent/ticker-posts

पहली बारिश में ही नगर कार्यालय का मुख्य मार्ग बना तालाब





सिकन्दरपुर/बलिया- आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के नगर कार्यालय का मुख्य मार्ग बारिश के कारण जलमग्न हो गया है ।
जिससे आम जनों को आनें जानें में काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । साईकिल व मोटर साईकिल सवार लोगों को भी आनें जानें में बहुत सारी परेशानियों का समना करना पड़ रहा है।
मुख्य सड़क पर इकट्ठा हुवे पानीं के अन्दर जगह जगह गड्ढे भी मौजूद हैं पूरा सड़क अंदर से क्षतिग्रस्त हो चुका है।


 जिसमें लोग साईकिल व मोटरसाइकिल ले जाने में भी डर रहे हैं कि कहीं कोई गड्ढा पड़ गया तो, गाड़ी के साथ साथ उसमें गिर कर घायल हो जाएंगे ।

नालियां भी भरी पड़ी हैं कहीं से कोई सफाई तक नहीं की गई है ,जिससे की वहां से पानीं निकल सके । ये तो एक समस्या है ऐसी अनगिनत  समस्याएं और भी हैं जिनका सूद लेनें वाला कोई भी नहीं है।लोग जाएं तो कहां जाएं तथा किस्से शिकायत करें।
अब सवाल ये उठता है कि यह जिम्मेवारी किसकी बनती है तथा इसको दूर करेगा कौन।






Post a Comment

0 Comments