Ticker

6/recent/ticker-posts

बहन कुमारी मायावती के दिशा निर्देश पर पूरे देश व प्रदेश में विधान सभावार कैडर चलाया जा रहा है- हरेन्द्र राय



बलिया (ब्यूरो)- बहुजन समाज पार्टी नगर बलिया की तैयारी बैठक संत रविदास मंदिर सतनी सराय , बलिया में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि आजमगढ़ मंडल के मंडल इंचार्ज हरेन्द्र राय ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के दिशा निर्देश पर पूरे देश व प्रदेश में विधान सभावार कैडर चलाया जा रहा है। नगर विधान सभा में भी कैंडर प्रशिक्षण 26 मई को टाउन हॉल बलिया में सम्पन्न होगा। जिसमें प्रत्येक सेक्टर से 18-18 पदाधिकारियों की उपस्थिति होगी और उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा।
कहा कि सभी कार्यकर्ता 26 मई तैयारी मे पूर्णरूप से लग जाये। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के नाटक की पोल कर्नाटक मे खुल गयी है और उनका दोहरा चरित्र सामने आ गया है। भारतीय जनता पार्टी की हार लोकतंत्र की जीत है। इसलिए लोकतंत्र को बचाने के लिए आने वाले दिन मे बहुजन समाज पार्टी को देश की कुर्सी सौंपनी होगी। बैठक को जिला प्रभारी महफूज आलम, अजय कमार राम, चन्द्रशेखर माली, सोहिल वर्मा, नरेन्द्र पाण्डेय ने सम्बोधित किया। बैठक में धनजी भारती, विनोद दूबे, कमला शंकर शर्मा, महत्थ राम, सत्येन्द्र गौतम, फैजल अहमद, हरेराम, बनारसी राम, विनोद वर्मा, कबीर भाई, अजीत राय, बृजेश राम, विरेन्द्र राय, अनिल राम, राम जी , मनोज राम, गणेश राम, भोला राम, गुलाब राम, प्रभुनाथ राम आदि उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments