Ticker

6/recent/ticker-posts

रमजान के मद्देनजर पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक संपन्न




सिकन्दरपुर/बलिया-रविवार शाम को स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में रमज़ान के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई गई ।

मीटिंग में ऐसडीऐम सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव,सीओ विजय प्रताप यादव,थानाध्यक्ष अनीलचन्द तिवारी,चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दुबे तथा नगर अध्यक्ष डॉक्टर रविन्दर वर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे ।
बैठक को संबोधित करते हुए ऐसडीऐम सिकंदरपुर ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर सिकंदरपुर तहसील से धारा 144 लागू कर दी गई है।
लोगों से अपील किया है कि लोग आपस में  मिलजुलकर हसी खुशी से त्यौहार मनाएं। कहीं भी किसी तरह की शिकायत का मौका ना दें।
बैठक में साफ़ सफाई लाईट व पानीं को लेकर  सभासदों द्वारा ऐसडीऐम सिकन्दरपुर से शिकायत की गई जिसको संज्ञान में लेकर ऐसडीऐम सिकन्दरपुर नें नगर अध्यक्ष से साफ़ सफाई का विशेष ध्यान देनें को कहा ।


तथा नगर में सार्वजनिक जगहों पर लगे होडिंग्स से नगर पंचायत नियमो के हिसाब से शुल्क भी वसूला जाए ।
जिससे नगर कोष में धन आएगा तो उस धन को जरूरी कामों पर खर्च हो सके।

बैठक मे पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जयसवाल द्वारा गरीब ऑटो रिक्शा चालकों से अवैध तरीके से ठेकेदार द्वारा वसूली कराए जानें की गम्भीर शिकायत की गई ।
जिसको संज्ञान में लेते हुये ऐसडीऐम नें कहा की अगर अवैध वसुली करते हुये कोई पाया गया तो आईपीसी के धारा 386 के तहत जेल होगा ।
अन्त में सीओ सिकन्दरपुर नें हसी खुशी से त्यौहार को मिलजुलकर  मनानें को कहा तथा शान्ति व्यवस्था बनाए रखनें को कहा।
इस अवसर पर डॉक्टर रविन्दर,संजय जायसवाल,जावेद इकबाल,प्रयाग चौहान,एनुलहक मास्टर,बल्लू मास्टर,मुम्ताज मेम्बर,मुन्ना हाश्मी,नादिर मेम्बर,वीरा यादव,मनोज मोदनवाल,घनश्याम मोदनवाल
कविन्दर गोंड़ आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-इमरान खान






Post a Comment

0 Comments