सिकन्दरपुर (बलिया) जिस प्रकार आज प्रदेश में अराजकता का माहौल है अपराधी बेलगाम हो चुके हैं,गरीबों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है लड़कियों से दिन दहाड़े छेड़छाड़ व रेप की घटनाएं हो रही है इससे यह साबित हो रहा है की वर्तमान परिस्थिति में एक तरह से लोकतंत्र की हत्या हो रही है,चारों तरफ भय का माहौल बना हुआ है।
परिस्थितियां ऐसी हो गई है कि आज लड़कियां घर से निकलने में डर रही हैं परिजन इसी चिंता में रहते हैं कि कहीं कोई अनहोनी हमारे बच्चियों के साथ में न हो जाए।
ये सारी बातें एक प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व BSP सेक्टर अध्यक्ष सिकन्दरपुर राजकिशोर राम नें कहीं,वार्ता के दौरान उन्होंने कहां की वर्तमान परिस्थितियों में जो प्रदेश सरकार की मंशा है उससे लोग भली भांति परिचित हैं प्रदेश सरकार प्रदेश से आरक्षण को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहती है।
तथा उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार BSP सुप्रीमो बहन मायावती ने भी आरोप लगाया था कि यह सरकार आरक्षण को खत्म कर देना चाहती है जिसका की मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी अंदेशा जता चुके हैं।
उन्होंने प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जयसवाल पर भी गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा की घोसी लोक सभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद हरी नरायन राजभर के द्वारा लगायें गये भ्रष्टाचार का आरोप भी एक जीता जागता उदाहरण है कि किस प्रकार इस सरकार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है ।
इस सरकार में फरयादियों की फ़रियाद तक थाने चौकी पर नहीं सुनी जा रही है,मुकदमा तक नहीं लिखा जा रहा फर्जी एनकाउण्टर हो रहे हैं,
जिसमे दलित पिछड़ा अल्प संख्यक को ही निशाना बनाया जा रहा है ।
क्या यह सरकार दलितों अल्पसंख्यको पिछड़ों को गुलामी के रास्ते पर चलानें के लिए ही बनीं है ।
उन्होंने कहा कि आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता इस भ्रष्ट सरकार को सबक सिखानें काम करेगी,तथा पुनः बसपा सरकार को चुनने का काम करेगी ।
0 Comments