Ticker

6/recent/ticker-posts

सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर जमीन कब्जा कराने गये प्रशासनिक अमले पर जमकर हुआ पथराव



हमले में चोटिल सीओ विजय प्रताप यादव

सिकन्दपुर (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनपार चट्टी पर बुधवार 2 को मई को माननीय सुप्रीमकोर्ट के आदेशानुसार जमीन को कब्जा दिलाने गये प्रशासन पर एक पक्ष द्वारा जमकर पथराव किया गया।
   हमले में चोटिल लेखपाल अरुण कुमार सिंह

जिसमें पुलिस प्रशासन पर ईट,पत्थर,तलवार,गड़ासा,पेट्रोल बम द्वारा हमला किया गया,जिसमें सीओ विजय प्रताप यादव,सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी,लेखपाल अरुण कुमार सिंह समेत 8 महिला व पुरूष पुलिसकर्मी घायल हो गये,उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव पर भी हमला हुआ पर वो बाल बाल बच गये।
बताते चलें कि पहला पक्ष डब्ल्यू सिंह,कविन्द्रसिंह व दुसरा पक्ष अवधेश तिवारी के बीच 3 बीघे जमीन का विवाद पिछले 12 साल से चल रहा था।
इस मामले में माननीय सुप्रीमकोर्ट ने डब्ल्यू सिंह,कविन्द्र सिंह को विजयी घोषित करते हुए स्थानीय प्रशासन को जमीन कब्जा करवाने का आदेश दिया था।
चोटिल होने के वावजूद भी उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व मे स्थानीय प्रशासन ने मौके की नजाकत व सुझबूझ से काम लेते हुए महिला व पुरूष समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया व सशक्त शासन की मिसाल कायम की।
स्थानीय पुलिस के इस सराहनीय व साहसिक कार्य पुरे क्षेत्र
मे चर्चा का विषय बना हुआ है।



Post a Comment

0 Comments