सिकन्दरपुर/ बलिया - शुक्रवार 18 मई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्तीय कार्य समिति के सदस्य गण आज दुर्घटना में घायलों को रक्तदान करनें के लिए बनारस रवाना हो गए ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिकंदरपुर के प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्य आकाश तिवारी के नेतृत्व में सदस्यों की टीम बनारस दुर्घटना में हुए घायलों को रक्तदान करने के लिए आज बनारस के लिए रवाना हो गए
।
इस अवसर पर ABVP के प्रान्तीय सदस्य आकाश तिवारी ने इसकी सूचना देते हुए कहा की बनारस में हुए दुर्घटना में जरूरत मन्द लोगों को रक्तदान करनें के लिए हम आज अपनें सभी ABVP के प्रान्तीय सदस्यों के साथ बनारस के लिए रवाना हो रहे हैं ।
तथा मौके पर पहुंच कर जरूरत मन्दों को जरूरी रक्तदान करके ही वापस आएंगे
रिपोर्ट-हसन रिज़वी
0 Comments