Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम के साथ मनाया गया मोनी बाबा का 77 वा जन्मोत्सव



सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के अद्धैत शिव शक्ति परम धाम मंदिर डूहा बिहरा के भव्य प्रांगण में सार्वभौम सर्वग्राहय अद्वैत शिवशक्ति शक्ति संप्रदाय के आद्याचार्य आद्याचार्य अद्धैत शिव शक्ति परमधाम मंदिर के आद्य प्रतिष्ठापक एवं श्री बनखंडी नाथ श्री नागेश्वर नाथ महादेव मठ सेवा संस्थान डूहा बिहरा बलिया के अध्यक्ष स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी "मोनी बाबा" जी महाराज का 77 वां जन्मोत्सव दिनांक 14 मई 2018 को मनाया गया ।




इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूरे देश व प्रदेश से आए हजारों शिष्यों का जन सैलाब उमड़ पड़ा और जैसे ही मौनीबाबा सबके सामने अवतरित हुए व अपना दर्शन दिया पूरा वातावरण ही जयकारों से गुंजायमान हो उठा ऐसा लग रहा था जैसे यह आश्रम नहीं बल्कि किसी देवस्थली का विकराल रूप ले चुका है जन्मोत्सव के पहले चरण में चरण पादुका का विधि विधान से और मंत्रों द्वारा पूजन किया गया बीच-बीच में दूरदराज के प्रदेशों से आए कलाकारों ने अपने गीतों और भजनों के माध्यम से अपने प्रस्तुति से उपस्थित हजारों के जनसमूह का मन मोह लिया और सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया इस अवसर पर सभी भक्तजनों को संबोधित करते हुए मोनी बाबा ने सभी को इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया, इस अवसर पर मोनी बाबा ने सभी भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मानव जीवन जो हमें मिला है यह बहुत ही सुखद में है हम सभी को इस जीवन का सदुपयोग करना चाहिए समाज देश व विश्व के लिए हमें सकारात्मक रूप में मिलजुल कर काम करना चाहिए उन्होंने कहा कि परोपकार ही वह मुख्य रास्ता है जिससे हम अपने जीवन में वह दूसरों के जीवन में भी एक विश्वास का दीप जला सकते हैं अपने प्रवचन के माध्यम से मौनी बाबा ने उपस्थित जनसमूह को बहुत ही सकारात्मक बातों को बताते हुए उन्हें अपने जीवन में उन्हें उतारने की सलाह दी इस पूरे कार्यक्रम का व्यवस्थापन हरि ब्रह्मचारी जी ने किया


कार्यक्रम के समापन पर ब्रह्मचारियों द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया इस जन्म उत्सव के विशेष अवसर पर मुख्य रूप से धर्मेंद्र सिंह, प्रधान,विनोद यादव,मांधाता यादव,अमरजीत सिंह,पुनीत ब्रह्मचारी,नंदजी नंदा,आचार्य पंडित रेवतीरमण तिवारी,डॉ जितेंद्र स्वाध्याय,भोजपुरी भूषण नंदजी नंदा आदि समेत क्षेत्र के बहुत सारे सम्मानित  मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments