Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर से जुड़ी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन




सिकन्दरपुर/बलिया- आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर से जुड़े  विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार दोपहर को समाजवादी पार्टी के पूर्व चेयरमैन प्रत्यासी  भीषम यादव के नेतृत्व में  सपा कार्यकर्ताओं  ने तहसील पर पहुंच कर नगर की समस्याओं से जुड़ी हुई 7 सूत्रीय मांगों का  ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर  राजेश कुमार यादव को सौंपा।


जिसमे नगर पंचायत सिकंदरपुर के अध्यक्ष के गैर जिम्मेदाराना कार्य के वजह से नगर पंचायत में जन समस्याओं का अम्बार  लगने के विषय में तथा नगर पंचायत सिकंदरपुर में आम जनता की समस्याओं तथा अव्यवस्थाओं से परेशानी के विषय में अवगत कराया गया।


पहली मांग - पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार तथा पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिज़वी जी के अथक प्रयासों से सिकन्दरपुर नगर पंचायत का कायाकल्प करने का प्रयास किया गया था जिसके तहत सिकंदरपुर बस स्टैंड चौराहा तथा जलपा स्थान एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में आम जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलिंग मशीन लगाई गई थी जो नगर पंचायत के  उदासीन रवैया के कारण बंद पड़ी है उसे चालू कराया जाए


दूसरी मांग- पूर्ववर्ती सरकार में नगर को स्ट्रीट लाइटों से रोशन किया गया था जिस में अधिकांश लाइट खराब एवं बंद पड़ी है जिसको यथाशीघ्र पूर्ण रुप से चालू कराए जाए।




 तीसरी मांग- नगर पंचायत में साफ सफाई का बुरा हाल है साफ-सफाई का उचित प्रबंध हो एवं कूड़ा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


 चौथी मांग- वार्ड नंबर 9 में पतंजलि दुकान के सामने खुले नाले की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं इसे संज्ञान में लेते हुए ईट से जुड़ाई करा कर ढकने का काम किया जाए जिससे आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से नगरवासियों को राहत मिले।


पांचवी मांग- जल्पा स्थान से मिल्की मोहल्ला होते हुए बेल्थरा रोड सिकन्दरपुर मुख्य मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा रात को स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है दुर्भावनावश  राजभर बस्ती से मुख्य मार्ग स्ट्रीट लाइट लगाने का काम रोक दिया गया है उसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए स्ट्रीट लाइट लगाया जाए ।


 छट्ठी मांग- नगर पंचायत कार्यालय सिकन्दरपुर में 10 से 15 व्यक्तियों की नीति हुई है वह सारे दिन नगर पंचायत कार्यालय में बैठे रहते हैं और सरकारी कार्य को प्रभावित करते हैं आम  जनमानस को कोई राहता नही यह सुनिश्चित किया जाए कि  जिस व्यक्ति की नियुक्ति जिस कार्य  के लिए हुई हो वह अपना कार्य करें ना कि सरकारी कार्य को प्रभावित करते हुए आम जनमानस को परेशान करे।




सातवीं मांग- नगर पंचायत सिकंदरपुर के वार्ड नंबर 1 से 15 तक की जनता सप्लाई के पानी पर ही आश्रित है गर्मी के मौसम में जनता परेशान है पानी सप्लाई की व्यवस्था नियमित करते हुए । आम जनमानस को राहत दिया जाए यह। सुनिश्चित करें


इस अवसर पर मुख्य रुप से विधानसभा अध्यक्ष  रामजी यादव नगर अध्यक्ष खुर्शीद आलम ,नगर उपाध्यक्ष रोहित कुमार वर्मा , अनंत मिश्रा फैजी अंसारी,मुमताज ,वीरा यादव,नादिर अंसारी, मुना हाशमी, अशोक रावत ,इरशाद अंसारी ,हाफिज इलियास ,राजू कुरैशी, राजनाथ यादव,जितेश वर्मा रोहित वर्मा दीपक गुप्ता,इमरान,ओबैतुल्लाह, सेराज साहब सुमंत तिवारी विनोद यादव नाजिर रफत आदी लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट-इमरान खान/विनोद कुमार गुप्ता







Post a Comment

0 Comments