सिकन्दरपुर/बलिया-रविवार की शाम को बेल्थरा मार्ग पर ईदगाह के समीप अज्ञात इ रिक्शा के धक्के से 55 वर्षीय 2 महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गईं ।
आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के मिल्की मोहल्ला निवासी मोबीन (55)पत्नी नजीर खान व अफसरी(55) पत्नी अबुल हसन निवासी गाजीपुर को बेल्थरा मार्ग पर ईदगाह के समीप टहलते वक़्त अज्ञात ई रिक्शा चालक धक्का मार कर मौके से फरार हो गया ।
तथा घायल दोनों महिलाएं गम्भीर रूप से घायल होकर रोड पर ही दर्द से तड़प रही थीं की उसी वक़्त वहां से ,गिरजा चौरसिया का लड़का गुजर रहा था की दर्द से तड़पती महिलाओं को देखकर उनकी पहचान अपनें घर के पास के निवासी नजीर खान की पत्नी व गाजीपुर से आई उनके रिस्तेदार के रूप में किया ।
ततपश्चात नजीर खान के पड़ोसी अताउल्लाह खान के घर पर फोन द्वारा घटना की सुचना दी तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर ले गए ।
जहां डॉक्टरों नें प्राथमिक उपचार के बाद बलिया के लिए रेफर कर दया ।
अफसरी के बाएं पैर तथा मोबिना के सर में गम्भीर चोटें आई हैं ।
रिपोर्ट-इमरान खान
0 Comments