Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्रम्हकुमारी उमा के नेतृत्व में 40 दिवसीय नगर भ्रमण यात्रा निकाला गया




हल्दी/बलिया : प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से परमात्मा शिव अवतरण संदेश एवमं जन जागरण रैली बुधवार को नंदपुर गांव से निकली गई।जिसे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय तिवारी बब्लू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिसके तहत ब्रम्हकुमार व ब्रम्हकुमारी ने गांव-गांव घुमकर नशे से मुक्ति के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा दी।

जिला मुख्यालय के हरपुर स्थित सेवा केन्द्र से बीते छह मई को ब्रम्हकुमारी उमा के नेतृत्व में 40 दिवसीय नगर भ्रमण यात्रा 35 सदस्यों द्वारा निकाला गया है।जो जनपद के कोने-कोने में जायेगा।जिसका पहला पड़ाव सात को नंदपुर गांव निवासी ग्राम प्रधान अशोक पान्डेय के दरवाजे किया गया था।इसी दौरान क्षेत्र के हल्दी, रेपुरा, चैनछपरा, उदवंतछपरा, नीरुपुर, पंडितपुरा, सीताकुंड, सहित दर्जनों गांवों में घुमकर नशा मुक्ति का मार्ग बताया गया।बुधवार को नंदपुर गांव में सभा के दौरान मुख्य अतिथि मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मनुष्य के सुख व दुखः आधार स्वयं का संस्कार है,चरित्र का आधार चिन्तन है। हम जैसा सोचते है वैसा ही करते है।सबको साकारात्मक चिंतन ही करना चाहिए, साकारात्मक चिंतन आध्यात्म से ही आयेगा।

इस दौरान ब्रम्हकुमारी उमा कहा कि द्वेष, अंहकार, व्यभिचार, अत्याचार, दुराचार सहित तमाम बुराईयों से ग्रसित होकर मनुष्य दुःखी व अशांत हो जाता है।जिसके कारण पुरा परिवार व समाज दुःखी होता है।बुराइयों से छुटकारा पाने के लिए मानव का नैतिक चरित्र विकसित करने के लिए ईश्वरीय आध्यात्मिक ज्ञान व योग की शिक्षा रैली के माध्यम से सबको जागरूक करने की आवश्यकता है।इस मौके इस मौके पर बी.के.सुमन,बंदना, लक्ष्मी, बी.के.कमलाकर पान्डेय, सुरेश आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।अध्यक्षता अशोक पान्डेय ने किया।

Post a Comment

0 Comments