सिकंदरपुर/बलिया- स्थानीय एलपीएस इंस्टीट्यूट के प्रांगण में सेरेमनी इन द आनर ऑफ टैलेंटेड एंड फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के जाने माने चिकित्सक डॉ एम आर चौहान रहे। इस समारोह में नर्सरी से लेकर आठवीं तक अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को खूब मन लगाकर पढ़ने का सलाह दिया। उन्होंने जीवन के मार्ग में पड़ने वाली कठिनाइयों का डटकर सामना करने का सलाह देते हुए कहा कि यही बच्चे ही विश्व के निर्माता हैं। आवश्यकता है तो उन्हें तराशने की।
उन्होंने कहा कि विगत 2005 से यह संस्था पूरे क्षेत्र में सफलता के नए नए आयाम अर्जित करता जा रहा है। कहा कि इस संस्था से निकले हुए छात्र अच्छे अच्छे पोस्ट पर चयनित हुए हैं। उन्होंने संस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए संस्था के अध्यापकों की सराहना भी किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के समक्ष गीत के माध्यम से एक संदेश दिया। कहा कि “नन्हे बच्चों आने वाले कल की तुम तस्वीर हो, नाज करेगी दुनिया तुम पर दुनिया की तकदीर हो” इस दौरान अनीश यादव, श्रेया शर्मा, तनु गुप्ता, निकिता यादव, आदिती प्रजापति, उजाला, अनामिका, मो. अहमद, संजनायादव, दीपिका चौहान, रोशन गुप्ता, तनवीर, निशांंन्त, मुनेंद्र, सचिन, सुंदरम, खुश्बबू, सोनी, प्रीति आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। अंत में संस्था निदेशक एस. के. शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments