सिकन्दरपुर/बलिया-गत 19 व 20 अप्रैल 2018 को बलिया जनपद मुख्यालय के वीर लोरिक स्टेडियम में जिला हॉकी एसोसिएशन के तत्वाधान में दो दिवसीय हॉकी खेल की चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
जिसके उद्घाटन मैच मे ज्ञानकुंज के बालकों की टीम ने सनबीम अगरसन्डा बलिया को 5-0 से करारी मात दी ।
वही बालिकाओं की टीम ने आर के मिशन विद्यालय को 2-0 से हराया।
इस प्रकार फाइनल मैच में ज्ञान कुंज बालकों की टीम ' ए, का सामना वीर लोरिक स्टेडियम बलिया के खिलाड़ियों से हुआ जिसमें ज्ञान कुंज उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए उप विजेता घोषित हुआ ।
इस टीम के कप्तान फैजान को उप विजेता की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया ।
बता दे कि इस चैंपियन शिप मैच में कुल ग्यारह टीमों ने प्रतिभाग किया था । जिसमे ज्ञानकुंज एकेडमी बालकों की 2 टीमें ए बी तथा बालिकाओं की दो टीमें 'ए बी, ने प्रतिभाग किया था।
जिला हाँकी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर ज्ञानकुंज के अखिलेश को सर्वोत्तम खिलाड़ी तथा बालिकाओं की टीम से कुमारी जागृति को सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी के पदक से सम्मानित किया गया। विद्यालय वापसी पर ज्ञान कुंज परिवार की ओर से समस्त खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया ।।
0 Comments