Ticker

6/recent/ticker-posts

सैकड़ो लोग पहुंचे मुफ़्ती इलियास आलम के जनाजे में कर्बला के शहन में किया सुपुर्दे खाक


सिकन्दरपुर ( बलिया ) 06 अप्रैल । स्थानीय मदरसा दारुलउलूम सरकारे आसी के अध्यापक  मुफ़्ती इलियास आलम ( 54 ) का असामयिक  निधन गुरुवार की रात में हार्ट अटैक के कारण हो गया ।




शुक्रवार की शाम  को जनाजे की नमाज दारुल ओलुम सरकारे आसी के सहन में अदा की गई ,जनाजे में सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे हुवे थे बाद नमाज जनाजा   के  मोहल्ला  मुड़ियापुर स्थित दाता साहब के मज़ार प्रांगण स्थित कर्बला के सहन में उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया । जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।



रिपोर्ट-आसिफ

Post a Comment

0 Comments