Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व कैबिनेट मन्त्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं नें कैण्डिल मार्च निकाल- विरोध दर्ज कराया




सिकन्दरपुर/बलिया-आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में  समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में  सैकड़ो नौजवानों ने कैंडल मार्च निकालकर कठुआ और  उन्नाव दुष्कर्म के मामले में अहिंसात्मक तरीके से कैण्डल मार्च विरोध दर्ज कराया ।

कैण्डिल मार्च की शुरुवात शाम 6 बजे  शाही जामा मस्जिद से निकल कर  मेन मार्केट से होते हुवे बस स्टेशन चौराहे पर जाकर समापन हुवा
इस अवसर पर पूर्व मंत्री वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार पर जमकर बरसे कहा कि जिस महिला सुरक्षा का मुद्दा बनाकर BJP के लोग सत्ता में आए थे;वह मामला केवल सरकार में आने के लिए  जुमलेबाजी मात्र थी ।
कहा की वर्तमान सरकार महिला सुरक्षा के सवाल पर यहाँ पूरी तरह विफल है ।
जाकहा कि जिस तरह से पुलिस अभिरक्षा में पीड़िता के पिता की मौत होती है


 ये कानून बेवस्था पर सवालिया निशान पैदा करता है ।महिलाएं घर से निकलनें में अपने आप को सुरक्षित नहीं समझती हैं ।सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा  के भारत में आधी आबादी( महिला )सुरक्षित हो ।
 इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी भीष्म यादव, मदन राय, विधान सभा अध्यक्ष रामजी यादव ,नगर अध्यक्ष खुर्शीद आलम ,नगर उपाध्यक्ष रोहित कुमार वर्मा ,नाजिर रफत, जितेश कुमार वर्मा, और सैकड़ों नौजवान शामिल थे।

रिपोर्ट-आसिफ/ज्ञानप्रकाश


Post a Comment

0 Comments