सिकन्दरपुर/बलिया-आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में शुक्रवार 20 अप्रैल को मोहल्ला गन्धी बड़ी मीनार मस्जिद में जुम्मे की नमाज़ के बाद justice for aasifa आशिफ़ा को न्याय दिलाने के लिए पद यात्रा लिकाला गया जिसमें कठुआ में हुए जघन्य अपराध के खिलाफ युवाओं नें कड़ा विरोध जताया तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की ।
जस्टिस फॉर आसिफा तथा ब्लात्कारियों भारत छोड़ो ब्लात्कारियों को फांसी दो का लिखा हुवा तख्ती व पोस्टर लेकर पदयात्रा किया ।
इस पदयात्रा में ,इमरान अहमद, फ़ुजैल अहमद ,सलीम खान सादाब अंसारी सहित आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-ज्ञानप्रकाश
0 Comments