Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत निजीकरण के विरोध में अधिकारी व कर्मचारियो ने बेचा छाय पकोड़ा

 



गाजीपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघ समिति के आह्वान पर विद्युत वितरण खंड आमघाट में बिजली विभाग निजीकरण को लेकर अधिकारी व कर्मचारियो ने नारेबाजी कर व ब्रेड-पकौड़ा तथा चाय बेचकर आक्रोश व्यरक्तघ किया। तथा मोदी चाय 50 रूपये, अमित शाह पकौड़ी 150 रूपये में बेचा। वक्ताओं ने बताया कि प्रदेश सरकार को जगाने के लिए प्रतिदिन 3 से 5 बजे तक हड़ताल व प्रदर्शन किया जायेगा। आंदोलन तबतक चलता रहेगा जबतक सरकार अपने तानाशाही निजीकरण के फैसले को वापस नही ले लेती। संघर्ष समिति के जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि 9 अप्रैल से 72 घंटे का कार्य बहिष्कांर, 6 अप्रैल को मोटर साइकिल जुलूस, 8 को मशाल जुलूस रहेगा। शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन के दौरान शासन की तरफ किसी भी तरह का उत्पीड़न कार्रवाई की जाती है तो केंद्रीय नियुक्त के निर्देशानुसार जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा। इस मौके पर इं. एसके सिंह, ई.एसएन मौर्य, इं. शुभम राय, इं. अभिषेक राय, इं. रत्नेश जायसवाल, इं. अमित कुमार, इं. बीके राव, संतोष कुमार, मिथिलेष यादव, नीरज सोनी, प्रेमचंद्र, रोहित कुमार, दिलीप कुमार, जितेंद्र कुमार, चित्रसेन, प्रशांत राय, विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहें।





Post a Comment

0 Comments