बलिया/ब्यूरो-राज्यपाल के कार्यक्रम का भाजपा सांसदो ने उस समय बहिष्कार कर दिया जब
कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा सांसदो को दर्शक दिर्घा मे बैठाया गया जिसपर नाराज सांसदो समेत भाजपा के बडे पदाधिकारी बीच मे ही कार्यक्रम छोडकर बाहर निकल गए ।
नाराज सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने बताया कि विद्यालय प्रबन्धन व प्रशासन ने हम लोगो को बेइज्जत किया है ।
नाराज होकर जा रहे सांसद गणो को प्रशासन व विद्यालय प्रबन्धन ने मनाने की भी जरूरत नही समझी ।
सभी बैठे-बैठे तमाशा देखते रहे कार्यक्रम मे सलेमपुर के भाजपा सांसद रविन्द्र कुशवाहा व राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर के साथ जिलाध्यक्ष व कई बडे भाजपा पदाधिकारियो ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया है ।
0 Comments