सिकन्दरपुर ( बलिया ) 02 अप्रैल । स्थानीय मदरसा दारुलउलूम सरकारे आसी के प्रांगण में हर साल की तरह इस साल भी 03 अप्रैल दिन मंगलवार को जश्ने दस्तारबंदी व अनवारे आसी कॉन्फ्रेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया है ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेंट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी हिस्सा लेंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बंगाल के मौलाना सैफुल्लाह अलिमि सहित दीगर ओलेमा और नांतख्वा भाग लेंगे ।
यह जानकारी मदरसा के प्रबंधक इक़बाल अहमद हिन्दी ,ने देते हुवे लोगों से अपील क्या है की लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर जल्से को कामयाब बनाएं।
रिपोर्ट-ज्ञानप्रकाश
0 Comments