Ticker

6/recent/ticker-posts

चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर का एक और सराहनीय कार्य महीनों से गायब लड़की को उत्तरांचल से ढूंढ निकाला



सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के ग्राम चड़वा बरवा मे दिनांक 19-6-2017 को लालगंज बैरिया से एक बारात आई थी जिसमें मंटू गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सतेश्वर गुप्ता लालगंज थाना दोकटी निवासी इस बारात में फोटोग्राफी करने के लिए आया था फोटोग्राफी करते समय उसका एक नाबालिक लड़की से उसका संपर्क हो गया जो बहुत ही गरीब घर की थी,इसी दौरान आपस में उन्होंने एक दूसरे का नंबर भी आदान प्रदान किया और घर से चोरी चोरी वह आपस में बात करने लगे चूंकि लड़का दूर के क्षेत्र का था इस वजह से किसी ने शक नहीं किया पर दिनांक 28-11 2017 को लड़कें ने लड़की को सिकंदरपुर बाजार में बुलाया और यहां से लड़की को लेकर रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड चला गया।
घर में लड़की को ना पाकर घर वालों का रो रो कर बुरा हाल था
दिनांक 24-12-2017 को इस संबंध में पीड़ित परिवार के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया पर लड़की कहां है यह किसी को भी पता नहीं था।
कुछ दिन बीतने के बाद इस केस की विवेचना सिकन्दरपुर के चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे को प्राप्त हुई,पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में व सर्विलांस की मदद से चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे,कॉन्स्टेबल जयप्रकाश यादव,महिला कॉन्स्टेबल नगीना पटेल व लड़की के पिता को चौकी प्रभारी अपने खर्चे से रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर उत्तरांचल के लिए रवाना हो गए।
उत्तरांचल पुलिस के सहयोग से लड़की को सकुशल बरामद कर व लड़कें को गिरफ्तार कर अप्रत्याशित सफलता प्राप्त की।
चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे व उनके टीम की इस सफलता से क्षेत्र के तमाम नागरिक इस कार्य की तारीफ करते नही थक रहे है,आरोपी मंटू गुप्ता को धारा 363,366,376 आईपीसी व 3/4 पॉक्सो एक्ट 3 (2)(5) SC ST एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
अपनी बिटिया को सकुशल वापस पाकर घर वाले बहुत खुश हैं घर वालों का कहना है कि आज भी हमारे समाज में गरीबों की मदद करने वाले लोग हैं और जिस तरह से चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे ने हमारी मदद की है हम इसको शब्दों में बयान नहीं कर सकते।

रिपोर्ट-ज्ञानप्रकाश






Post a Comment

0 Comments