खेजुरी / बलिया- खण्ड शिक्षा अधिकारी पन्दह श्री एस.एनत्रिपाठी ने खेजुरी में एक क्रिकेट टूर्नामेंट मुख्यअतिथी के रूप में भाग लिया ।
तथा फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया।
टूर्नामेंट के दौरान पहला मैच पकड़ी तथा सिकंदरपुर के बीच में हुआ जिसमें पकड़ी नें 25 रन से जीत हासिल की
इस मैच कि मैंच के मैन ऑफ़ द मैच राकेश शर्मा को दिया गया ।
दूसरा मैच मनीयर तथा बलिया के बीच हुवा , जिसमें बलिया ने 20 रन से मैच जीत है।
इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच रहे,राजा
मैच में -मयंक सिंह,अमित सिंह,रवि सिंह नें शानदार कमेंट्री से दर्शकों को खूब लुभाया । पूरा मैदान दर्शकों से खचा खच भरा हुवा था ।
इस पूरे मैच के दौरान राजवन्त सिंह , मयंक सिंह,रतन सिंह, अमित सिंह,तथा समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे ।
0 Comments