Ticker

6/recent/ticker-posts

जब तक शिक्षक और शिक्षा का सम्मान नहीं होगा तब तक इसमें गुणात्मक सुधार नहीं लाया जा सकता-उमाशंकर सिंह



सिकंदरपुर(बलिया) जो शिक्षक अपने शिष्यों को अंधकार से  प्रकाश की ओर मार्ग प्रशस्त करता है वही शिक्षक है । यह बाते आनंद बालिका इण्टर कॉलेज खेजुरी के 22 वां वार्षिकोत्सव एवं मातृ सम्मेलन को शुक्रवार शाम लोगों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कही। उन्होंने कहा जब तक शिक्षक और शिक्षा का सम्मान नहीं होगा तब  तक इसमें गुणात्मक सुधार नहीं लाया जा सकता है। विद्यालय की बच्चियों  द्वारा प्रस्तुत ''लगन मन में इहे आस पुराजइतू ''सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से लोग झूम उठे। वही विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने'' नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूँ "गीत गाकर सब को मन्त्र मुग्ध कर दिया। वहीं विद्यालय के बेटियों ने ''बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ ''का बड़ा ही सुंदर मंचन किया। और विद्यालय की तरफ से बच्चों और बच्चियों के द्वारा दहेज गीत, गजल ,कव्वाली व धोबिया पचरा  गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रबंधक घनश्याम सिंह द्वारा मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, खण्ड शिक्षा अधिकारी  पंदह एस एन त्रिपाठी सहित उत्कृष्ट अभिभावकों एवं सम्मानित लोगो को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संजय भारती जिला पंचायत सदस्य, अरविंद सिंह जिला पंचायत सदस्य,  प्रधानाचार्य रामायण सिंह अनिल सिंह, हरेकृष्ण पासवान आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी एस एन त्रिपाठी एवं संचालन रणवीर सिंह सेंगर छात्र नेता ने किया। विद्यालय के प्रबंधक घनश्याम सिंह ने सबके प्रति धन्यवाद अर्पित किया।



Post a Comment

0 Comments