Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरा मोड़ चौराहे पर अज्ञात बाइक के धक्के से होमगार्ड का जवान गम्भीर रूप से घायल



सिकन्दरपुर ( बलिया ) 05 अप्रैल । स्थानीय नगरा मोड़ चौराहे पर गुरुवार को अज्ञात  बाइक के धक्का से 53 वर्षीय होमगार्ड का जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसको इलाज हेतु  सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । कस्बा निवासी मोहल्ला डोमनपुरा के  कन्हैया पांडेय स्थानीय थाना पर होमगार्ड हैं । सुबह वह नगरा मोड़  चौराहे  पर सड़क के किनारे खड़े थे । उसी दौरान बेल्थरारोड की तरफ से आ रहे बाइक सवार नें उन्हें धक्का मार दिया। जिससे वह सड़क  पर गिर कर वहीं गम्भीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना के बाद चालक बाइक ले कर मौके से फरार हो गया । जबकि मौके पर इकट्ठा लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया ।

Post a Comment

0 Comments