Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री रामगोविन्द चौधरी ने क्षेत्र भ्रमण कर जाना लोगों का हाल




बांसडीह (बलिया) बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के विधायक व नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों  किर्तुपुर,हड़ियाकला,सुल्तानपुर,बिजलीपुर,नवका गावँ आदि का दौरा कर लोगों का कुशल क्षेम पूछा। व इन गांव में लगी आग से अग्निपीड़ितों  से मिले ।उन्होंने कहा कि इस सरकार में अपराध का बोलबाला है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। हमें यह समझ में नहीं आ रहा है कि जब सारे अपराधी प्रदेश छोड़कर बाहर चले गए हैं तो यह अपराध कौन कर रहा है। नेता विरोधी दल ने कहा कि सरकार का 1 साल के  कामकाज  पर उपलब्धि के लिए कहने को कुछ भी नहीं है । पिछली ही सपा सरकार के कार्यो का उद्घाटन कर अपनी उपलब्धियों का बखान कर रहे है।कभी धर्म के नाम पर कभी जाति के नाम पर यह लोग आपस में लड़ाने का कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा,स्वास्थ्य हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल है सरकार को जनता से कुछ लेना-देना नहीं है ।जनता की समस्याएं जस की तस है अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। जनता की बात कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता इसका हिसाब 2019 में ले लेगी लोग सपा बसपा के गठबंधन से बेचैन है ।सरकार के सांसद व सरकार के विधायक धरना प्रदर्शन व अनशन कर रहे हैं। जब इन लोगों की बात अधिकारी द्वारा नहीं सुनी जा रही है तो आम जनता का क्या सुना जा रहा होगा। सरकार के  मंत्री द्वारा अपने ही सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। हमें तो लगता है भारतीय जनता पार्टी की सरकार से देश और प्रदेश का भला होने वाला नहीं है। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उनके साथ सपा बिधानसभा अध्यक्ष हरेंद्र सिंह,रविन्द्र सिंह,छितेस्वर सिंह,फेकू उपाध्याय,चंद्रशेखर यादव,लव कुमार सिंह, जगमोहन यादव,अरविंद राजभर ,राणा कुणाल,रामायण यादव सहित तमाम स्थानिय लोग मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments