सिकन्दरपुर/बलिया-आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी मो0.इलियास आलम मिस्बाहि (मुफ़्ती दारुलओलुम सरकारे आसी सिकन्दरपुर) का आज लम्बी बीमारी के बाद देहान्त हो गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार को तड़के सुबह अचानक उनकी तबियत खराब हो गई थी,हालत बिगड़ता देख परिजन उनको आनन फानन में ईलाज के लिए वाराणसी ले गए जहां पर पहले से ही रह रहे अकरम खान द्वारा भाग दौड़ कर उनका ईलाज कराया जा रहा था ।इधर से मदरसे से भी कुछ लोग उनकी तिमारदारी में लगे थे ।
लोगों का बनारस से सिकन्दरपुर उनकी ईलाज के दौरान आना जाना लगा हुवा था ।
आज रात को 12 बजे उन्हों ने आखिरी सांसे लेकर इस दुनिया को अलविदा कर गए । उनकी मौत की खबर सुनकर पुरे सिकन्दरपुर में कोहराम मचा हुवा है । सुबह 7 बजे उनकी लाश आचुकी थी ,लोगों का सुबह से ही उनके घर पर तांता लगा हुवा है ।
उनके चाहनें वालों का आना जाना लगा हुवा है ।
उनकी जनाजे की नमाज ,बाद नमाज असर शाम 5:15 बजे दारुलओलुम सरकारे आसी के शहन में अदा की जाएगी ।
रिपोर्ट-इमरान खान
0 Comments