सिकंदरपुर (बलिया) आदर्श नगरपंचायत सिकन्दरपुर में बढ्ढा मोहल्ले के दरगाह के पास विवादित जमीन पर बुधवार को हो रहे इण्टरलॉक निर्माण कार्य को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने हो गए मौके पर तत्परता के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी व चौकी इंचार्ज देवेंद्र नाथ दुबे ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव के साथ खुफिया विभाग भी मौके पर पहुंच गये और जोड़े गए दीवाल को अपने सामने हटवा दिया।
जिसके बाद मामला शांत हुआ, प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 15 के सभासद मुमताज द्वारा मस्जिद के पीछे इंटरलॉकिंग व दीवाल खड़ी की जा रही थी। यह जानकारी जब दूसरे समुदाय के लोगों को हुई तो वह मौके पर पहुंचकर एतराज करने लगे दूसरे पक्ष का कहना था कि यहां छठ पूजा होती है मामले की संवेदनशीलता व गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव ने निर्माण हुए दीवाल को हटवाया।
जिसके बाद मामला शांत हो गया गौरतलब हो कि पहले से ही सिकंदरपुर अतिसंवेदनशील क्षेत्र बना हुआ है पुलिस हर मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं बुधवार को भी सूचना मिलते ही पुलिस व खुफिया विभाग सक्रिय हो गया और समय रहते मामले का निस्तारण करा दिया।
रिपोर्ट-इमरान खान
0 Comments