Ticker

6/recent/ticker-posts

ए मीम रसड़ा विधान सभा इकाई की बैठक सम्पन्न





रसड़ा/बलिया-क्षेत्र के रसड़ा विधान सभा  ए मीम पार्टी की बैठक बुधवार  4 अप्रैल को शाम 6 बजे गांधी पार्क में सम्पन्न हुई ,

बैठक की अध्यक्षता साजिद अंसारी नें की
बैठक में विधान सभा नगर अध्यक्ष,
विधान सभा महासचिव तथा ब्लॉक अध्यक्ष सर्व सम्मति से चुना गया ।


इस  मौके पर नेता अंसारी देश व प्रदेश  की भाजपा सरकार पर जमके बरसे,कहा की वर्तमान देश व प्रदेश की सरकार सिर्फ और सिर्फ जाती धर्म के नाम पे मन्दिर के नाम पे , गाए के नाम पे लोगों को मारते पिटते है,भाई से भाई को लड़ाते हैं ,कहते हैं मन्दिर बनाएंगे केन्द्र व राज्य दोनों जगह में इनकी सरकार है फिर भी ये मन्दिर नहीं बनवाते ये सिर्फ मुद्दा बनाते हैं कुछ भी करनें वाले नहीं हैं।  कहा कि आनें वाले 2019 के चुनाव में इस सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेक देना है।

ए मीम नगर अध्यक्ष नें अपने सम्बोधन भाषण में कहा की ए मीम न हिन्दू की पार्टी है न ही मुसलमान की पार्टी है ,,ए, मीम ,,सर्व समाज की पार्टी है । गरीब व दलितों की पार्टी है । लोगों से अपील की अपनें हक की  लड़ाई लड़ें जरूरत पड़े तो सड़क पर उतरें ।
अपनें हक के लिए लाठी भी खानी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे।
आगे भी लोगों के हक के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।






Post a Comment

0 Comments