सिकन्दरपुर ( बलिया ) 12 अप्रैल । स्थानीय मदरसा दारुलउलूम सरकारे आसी के प्रांगण में गुरुवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें मदरसा के अध्यापक मौलाना इलियास आलम के असामयिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । सभामें हाजी अली अहमद , इक़बाल अहमद हिंदी, मौलाना सज्जाद अहमद रसीदी, गुलाम मोहम्मद, नियाज़ अहमद, शेख सलीम, शुऐब अंसारी, इश्तियाक अहमद खान सहित मदरसा के अध्यापक वबच्चे शामिल थे ।
रिपोर्ट-आसिफ/ज्ञानप्रकाश
0 Comments