सिकन्दरपुर/बलिया-स्थानीय थाना क्षेत्र के कुड़िया पुर गांव में शार्ट शर्किट से लगी आग में हजारों रुपए की फसल जल कर राख हो गई ।
प्राप्त सुचना के अनुसार कुड़िया पुर निवासी रमाकान्त पुत्र भॄग के खेत में शार्ट शर्किट से लगे आग में 15 कट्ठा खेत जलकर राख हो गया ।
शाक्षयो के मुताबिक घटना से पहले खेत से गुजररहे विद्युत तार पर एक चिड़िया के बैठते ही निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई ।
आनन फानन में ग्रामीड़ों ने आग को बुझाया ।
आग बुझाए जानें तक 15 कट्ठा के आस पास की फसल जल कर राख हो चुकी थी । ततपश्चात मौके पर पहुंचे लेखपाल नें नुकशान का जाएजा लिया ।
रिपोर्ट-ज्ञानप्रकाश
0 Comments