सिकंदरपुर (बलिया) क्षेत्र के चतुर्भुज नाथ इण्टर कॉलेज सिकंदरपुर के प्रांगण में शनिवार की शाम वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि संसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक भगवान पाठक द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समीप द्वीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर संयुक्त रुप से किया गया।
इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं के मनोहारी रंगमंचीय कार्यक्रम अभिभावक एवं दर्शक दीर्घा के मन को प्रफुल्लित कर रहा था वही एकल गीत सोनू रावत लोकगीत मैं परियों की शहजादी एलकेजी यूकेजी की छात्राएं लोकगीत स्नेहा एवं सहेलियां म्यूजिक डांस आक्सा परवीन शिव भजन ज्योति गोड़ व सिद्धि म्यूजिक डांस राधा तेरी चुनरी सुलक्षना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वंदना हर्षिता एवं सहेलियां आदि ने प्रस्तुत किया जिसकी प्रशंसा दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने भुर भुर की। मुख्य अतिथि सांसद रवींद्र कुशवाहा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का विकास अध्यापको अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा मिलजुल होना चाहिए। कहा कि विद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों में प्रतिभा जागृत होती है वही वह एक यादगार के रूप में रहता है इन्हीं सब कार्यक्रमों से बच्चे काफी आगे बढ़ते हैं आज बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान सफल हो रहा है छात्रों से कम छात्राएं नहीं हैं इन्हीं शिक्षा के केंद्रों से प्रतिभा निखर कर आती हैं जो देश व समाज को नई दिशा देने का कार्य करती हैं पूर्व की सरकारों ने शिक्षा के स्तर को काफी गिरा दिया था परीक्षाओं में नकल करा कर युवाओं को बेरोजगार बनाया जा रहा था लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता संभालते ही नकल विहीन परीक्षा कराने का कार्य किया ताकि छात्र-छात्राएं पढ़ सकें और उन्हें आगे पढ़ाई के बदौलत नौकरी मिल सके अध्यापकों व अभिभावकों से भी बच्चों में पढ़ने की रूचि जागृत करने की अपील किया पूर्व विधायक भगवान पाठक ने कहा कि शिक्षा का केंद्र एक मंदिर के समान होता है पहले गुरुकुल हुआ करता था जहां शिक्षा व संस्कार दोनों मिलते थे आज केंद्र व प्रदेश की सरकार भी शिक्षा के सुधार के लिए तमाम प्रयास कर रही है गरीबों को निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा सरकार की मंशा है पूर्व की सरकारें शिक्षा के मंदिर को भी भ्रष्टाचार का जरिया बना चुकी थी इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष लल्लन शर्मा ने कहा कि शिक्षा के विकास में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है बालक के विकास में गुरुजन वृंद के साथ ही माता पिता का भी योगदान होना जरूरी है।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश चौधरी भूपाल सिंह उदय बहादुर सिंह लक्ष्मण चौधरी अनिल कुमार बर्नवाल अरविंद राय पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जैसवाल जितेंद्र गुप्ता हरिभगवान चौबे भीम गुप्ता राजनाथ पांडे बैजनाथ पांडे मिठाईलाल राजभर प्रमोद गुप्ता प्रकाश चंद आर्य जयराम पांडेय गिरीश राय मानिकचंद स्वर्णकार परमेश्वर प्रजापति आदि मौजूद थे। संचालन शारदानंद पांडेय तथा आभार प्रकट विद्यालय के प्रधानाचार्य लालबचन तिवारी ने किया।
0 Comments