सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र का डूहा बिहरा गांव जहां पर बनखंडी नाथ मठ एवं श्री मौनी बाबा जी महाराज की तपस्थली है,वहां की भक्तिमय भूमि से विविध प्रकार के सराहनीय कार्यक्रमों की सूचना समय-समय पर जनमानस के बीच जाती रहती है।
इसी क्रम में गांव के पूर्व प्रधानाध्यापक श्री बीगन राम की सुपुत्री आकांक्षा ने एक नई क्रांति की शुरुआत करने की ठानी है व उसने सब से आग्रह भी किया है कि सभी मिलकर इस पुनीत कार्य में उसका साथ दे जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में है।
बताते चलें कि दलित वर्ग की आकांक्षा का शुभ विवाह 22 अप्रैल को होना सुनिश्चित है,उससे पहले ही आकांक्षा ने भारत व विश्व में लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण के मद्देनजर शादी से पहले दो पेड़ लगाने का संकल्प लिया था और उस संकल्प को उसने आज सभी के मौजूदगी मे पूरा भी किया एवं सबसे निवेदन भी किया कि किसी भी बेटी बहन के विवाह से पहले वर वधु कम से कम दो पेड़ अपने हाथों से जरूर लगाये जिसे हमारे दांपत्य जीवन की शुरूआत एवं प्रदूषण के प्रति एक नई क्रांति का साक्षी माना जाएगा।
इस पुनीत कार्य को संपन्न कराने में गांव के निर्भय नारायण सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा सभी ग्रामवासियों ने इस क्रांति को सफल बनाने के लिए संकल्प भी लिया कि किसी भी विवाहोत्सव से पहले इस पुनीत कार्य को पूरे लगन के साथ किया जाएगा।
इस अवसर पर हरि ब्रह्मचारी ने कहा कि डूहा ग्राम पहले से ही जंगली बाबा की तपस्थली रहा है और ऐसे में उनकी नाम की महत्ता को बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य होना चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि इस समय जहां चारों तरफ वन जंगल काटे जा रहे हैं वही इस तरह की सोच रखने वाली आकांक्षा की यह सोच समाज में चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में अजीत कुमार,मांधाता यादव,सत्यनारायण यादव,बनखंडी नाथ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकेश राजभर,अमित सिंह,माया भारद्वाज,फूलवती देवी,अनीता देवी,अनीता देवी,सविता देवी,हरेराम,तेजनारायण आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-ज्ञानप्रकाश
0 Comments