Ticker

6/recent/ticker-posts

जमाल आलम के पार्टी में आने से बलिया नगर को मजबूती मिलेगी-नरेश उत्तम



लखनऊ/बलिया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष जमाल आलम को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस मौके पर जमाल आलम के साथ दर्जनों समर्थकों ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि जमाल आलम के पार्टी में आने से बलिया नगर को मजबूती मिलेगी। पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुये जल्द ही कोई जिम्मेदारी प्रदान की जायेगी।


इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ट नेता एवं पूर्व मंत्री सनातन पाण्डेय ने कहा कि जब हमारे परिवार का सदस्य अलग हो जाता है तो मुखिया को दुःख पहुँचता है। इसलिये अपने पुराने साथी की घर वापसी होने पर फिर पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान होगी। पार्टी में शामिल होने पर जमाल आलम ने कहा कि 2019 में बलिया लोकसभा में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की जायेगी। पार्टी के नीतियों को घर घर, गांव गांव पहुँचाने के लिए हम तत्पर रहेगे।  इस मौके पर सपा नेता मृत्युंजय तिवारी बब्लू, बृजेश यादव, मो.सैफ, मो.आरिफ उपस्थित रहें।


रिपोर्ट-इमरान खान




Post a Comment

0 Comments