Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डा० भीम राव अम्बेडकर जयंन्ती



बलिया-सिकन्दरपुर क्षेत्र चन्दायर मे 18 अप्रेल को डा० भीमराव अम्बेडकर का जयंती  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हर साल की तरह इस साल भीसर चौदह अप्रैल की जगह अठारह अप्रैल को मनाया गया सबसे पहले चन्दायर के पूर्व प्रधान लक्ष्मी देवी के हाथों द्वारा डाक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा तो पूजा अर्चना व माल्यार्पण  कर किया चंदायर ग्राम सभा के वर्तमान प्रधान श्रीमती उषा देवी व प्रधान प्रतिनिधि  संतोष कुमार द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को पूजा अर्चना किया जुलूस का शुभारंभ भीमराव अम्बेडर के प्रांगण से शुरू होकर गांव भ्रमण कर मठिया होते हुये वापस डा० भीमराव अम्बेडकर प्रांगण मे जाकर जूलूस समाप्त हो गया जयंती मे संतोष कुमार डा० विजेन्द्र कुमार, विशाल कुमार, विनोद कुमार, सुगन, विमलेश, अनिल, धन्नजय कुमार,स्वामीनाथ ,शिवप्रकाश मोर्या, शैलेन्द्र गुप्ता,गुड्डू मलिक, आदि काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे



Post a Comment

0 Comments