सिकन्दरपुर ( बलिया ) 12 अप्रैल । बेल्थरारोड मार्ग पर बुधवार की रात में बोलेरो के धक्का से बाइक सवार प्रेम नारायण पांडे ( 40 ) व राजकुमार ( 45 ) गम्भीर रूप से घायल हो गए । दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है । थाना क्षेत्र के भरथाव गांव निवासी प्रेम नारायण व राजकुमार स्थानीय बाजार से खरीदारी कर बाइक द्वारा रात क़रीब 8 बजे घर जा रहे थे । वे जैसे ही मिर्ज़ापुर गांव के समीप पहुंचे कि सामने से आ रहे बोलेरो ने उन्हें धक्का मार दिया । जिससे दोनों सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना के बाद चालक वाहन ले कर भाग गया । जबकि मौके पर इकट्ठा लोगों ने इलाज हेतु दोनों को अस्पताल भिजवाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया ।
रिपोर्ट-आसिफ/ज्ञानप्रकाश
0 Comments