सिकन्दरपुर/बलिया-बुधवार 11 अप्रैल को आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में भारतीय समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले , महात्मा ज्योतिबा फुले जी का जन्मदिन 11 अप्रैल को माँ जलपा जी मंदिर परिसर में में माली समाज के लोगों द्वारा मनाया गया ।
कार्यक्रम की सुरुवात महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर फूल माला व द्वीप प्रज्वलित कर के किया गया ।
इस अवसर पर माली समाज के लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले जी के जीवन काल में किए गए अनेकों साहसिक कार्यों के बारे में तथा उनके द्वारा भारतीय समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ लड़ी गई लड़ाइयों के बारे में अवगत कराया गया ।
तथा उनके उतार-चढ़ाव भरे जीवन से सीख लेने की बात भी कही गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद माली नें की ।
इस अवसर पर सहदेव माली, ओम प्रकाश माली, हरिंदर माली ,गोवर्धन माली ,अवधेश माली ,रवि माली ,कन्हैया माली ,प्रमोद माली ,गुड्डू माली ,अभय माली ,शिव लखन माली ,नागा माली, सोनु सैनी ,राजकुमार सैनी ,धन जी माली,जितेंदर माली छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्यासी सहित माली समाज के अन्य लोग भी मौजूद रहे ।
0 Comments