सिकन्दरपुर (बलिया) सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बनहरा गांव के समीप रविवार की शाम माल लेकर आ रही यु.पी बलिया ट्रान्सपोर्ट के ट्रक मे अचानक आग लग गई।
जब तक लोग आग बुझाते ट्रक बीच सड़क पर ही पूरी तरह जलकर राख हो गया,सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिकंदरपुर अनिल चंद तिवारी ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक ट्रक में लदा फार्च्यून का सामान कपड़ा व अन्य सामान राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बनारस से ट्रांसपोर्ट का ट्रक सिकंदरपुर के लिए चला था जिस पर फॉर्च्यून का सामान कपड़े व अन्य सामान लदे हुए थे गाड़ी जैसे ही बनहरा गांव के समीप पहुंची धू-धू कर जलने लगी ड्राइवर व खलासी ने किसी तरह भागकर जान बचाया
रिपोर्ट-ज्ञानप्रकाश
0 Comments