सिकन्दरपुर/बलिया- हमारे देश का बड़ा हिस्सा गांव में बसता है और पुराने जमाने से ही जल निकासी के लिए लोगों द्वारा गांव में ही गड़ही पोखरों कुओं एवं तालाबों का निर्माण किया गया था ।
लेकिन बदलते परिवेश में हर गांव की गड़हियों तालाबों एवं कुओ को अतिक्रमण करके गांव की असली परिदृश्य को कुछ लोगों द्वारा बिगाड़ा जा रहा है ।
जिसे गांव में तरह-तरह की समस्या पैदा होती जा रही है। गाँव में नालियां बजबजा रही हैं ।जिससे टाइफाईड,मलेरिया,उलटी,दस्त जैसी अनेकों बीमारियां पैदा होती जारही हैं ।
पहले गड़ही पोखरों के होनें से जमीन के अन्दर वाटर लेबल मेन्टेन रहता था ।
लेकिन आज इस आधुनिक युग में लोगों द्वारा गड़हीयो को पाटकर अतिक्रमण कर लेनें से गांव में पानीं का श्रोत रुक ही नहीं रहा है ,तथा वाटर लेबल दिन ब दिन निचे की तरफ खिसकता जा रहा है । जिससे गांवों में भी लोगों को पीनें के पानी की समस्या पैदा होती जा रही है ।
सुरुवात के गर्मीं में ही मशीने पानीं देना बन्द कर दे रही हैं ।
समय रहते पोखरों व तालाबों को बचाया नहीं गया तो आनें वाले समय में इसके बड़े ही घातक परिणाम गांव के लोगों को झेलने पड़ेंगे ।
उक्त बातें BJP नेता तथा वरिष्ठ समाज सेवी रंजीत राय ग्राम सभा चेतन किशोर ने कही ।
इसी क्रम में श्री राय ने प्रधान मन्त्री के स्वस्थ भारत अभियान के तहत ग्राम सभा किशोर चेतन में श्रमदान करके एक मिशाल कायम किया ।
बुधवार को समाज सेवी रंजीत राय नें कुछ युवाओं को लेकर वर्षों से बन्द नाले को साफ करनें के लिए बिना ग्राम पंचायत के मदद के खुद ही मैदान में कूद पड़े । इनके इस सराहनीय कार्य को देख गांव के सैकड़ो युवा भी कुदाल फावड़ा लेकर उनके साथ इस सफाई अभियान में उतर पड़े देखते देखते ही पूरा गांव इकट्ठा हो गया । तथा लोगों ने इनके इस कार्य की जमके सराहना की ।
बताते चलें की श्री राय के अनुसार यह गांव का मुख्य नाला है । जो वर्षों से भरा पड़ा था जिससे स्थानीय लोगों को उससे काफी परेशानी हो रही थी लोगों के घरों के सामनें सड़कों पे ही पानी बह रहा था ।
अगर लोग नाला साफ करना भी चाहते तो दबंगों द्वारा रोक दिया जाता था ।
परन्तु युवाओं के इस कार्य से वे बहुत खुश नजर आए । जमके उनके इस कार्य की सराहना भी की । श्री राय नें कहा की हम लोगों द्वारा किये गए कार्य से हमें एक दिशा मिली है की बिना ग्राम सभा के मदद के अगर युवा चाहें तो कुछ भी असम्भव नहीं है ।
बताया की ये तो एक समस्या थी ऐसी कई समस्याए गावँ में जिनको दूर करनें के लिए हम हर सम्भव प्रयास करेंगे ।
तथा भविष्य में गांव की भलाई के लिए हर प्रकार की लड़ाई लड़ने के लिए हम तथा हमारे नौजवान युवा साथी सदैव तैयार रहेंगे ।
इस पूरे प्रकरण के दौरान ,रविकांत राय,हरिन्द्र यादव,अनिल राय,बुधन राय,मृत्युंजय राय,शौकत,जमालुद्दीन,खलील,जलील,राजकुमार,झगरू यादव,सन्तोष बालवर,दयाशंकर राय,भीम ठाकुर,हीरो,वंदन गोंड,मदन गोंड़,गणेश गोंड़,मून्ना यादव,कुन्दन राय डान आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट-इमरान खान
0 Comments