Ticker

6/recent/ticker-posts

खेजुरी नाईट क्रिकेट मैच के फाईनल मैच का फीता काट कर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामबचन यादव ने किया उद्घाटन




खेजुरी / बलिया-थाना क्षेत्र के खेजुरी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल मैच का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख पतिनिधि श्री रामबचन यादव नें फीता काट कर  किया ।
इस अवसर पर श्री यादव नें फाईनल मैच के दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों से बारी - बारी परिचय किया । तथा जीत की सुभकामनाएँ दी।


फाईनल मैच खेजुरी व जनुवां के बीच खेला गया । जनुवांन नें 8 विकेट से जीत दर्ज किया ।
इससे पहले  खेजुरी नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित ओवरों में 51 रनों का लक्ष्य रखा ।



जिसको जनुवांन ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुवे 8 विकेट से जीत लिया।
इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच तथा मैन ऑफ़ द सीरीज वसीम अहमद को दिया गया ।

 मैच की कमेंट्री मयंक सिंह ,अमित सिंह,व रवि सिंह ने किया
पुरे मैच का आयोजन  राजवन्त सिंह,मयंक सिंह,रतन सिंह एवं  अमित सिंह ने किया था।



Post a Comment

0 Comments