सिकन्दरपुर/बलिया- प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से प्रेणना लेते हुवे शिवांशी फाउंडेशन दादर के अध्यक्ष श्री संजय सिंह राजपूत नें नगर अध्यक्ष सिकन्दरपुर डा0 रविन्दर वर्मा के साथ C.H.C सिकंदरपुर में मरीजों को फल वितरण किया । तथा मरीजों का हाल जनंल ।
इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री संजय सिंह राजपूत ने कहा की मेरी भतीजी शिवांशी का आज जन्म दिन है ।और मुझे प्रधानमन्त्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से प्रेणना लेते हुवे यह विचार आया की की बेटियों के लिए कुछ किया जाए । तत पश्चात अपनीं भतीजी शिवांशी सिंह राजपूत के नाम से इस फाउंडेशन की स्थापना कर दी । जिससे भविष्य में फाउंडेशन की माध्यम से बेटियों के लिए भी कुछ किया जा सके।
इस दौरान सभी लोगों नें बेटी शिवांशी को जन्म दिन की बधाई एवं दीर्घ आयु की कामनां की ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष,डा0 रविन्दर वर्मा,डा0.राकिब अख्तर,अवधेश ,श्री रविन्द्र सिंह,विमलेश कुमार सिंह,कल्पना सिंह राजपूत,लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता,सभासद अनीस वर्मा,रमेश गुप्ता,सुनील कुमार,सुरेन्द्र पाण्डेय,राजेश,आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-इमरान खान
0 Comments