Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व प्रधान मन्त्री चंद्र शेखर की 92 वीं जयंती पर BJP कार्यकर्ताओं की विचार गोष्ठी बैठक आज




सिकन्दरपुर/बलिया- आज दिनांक 17 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे से  सिकंदरपुर डांक बंगला पर पूर्व प्रधान मन्त्री  श्री चंद्र शेखर जी की 92 वीं जयंती  समारोह के अवसर पर  एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है ।

उक्त  गोष्ठी से लोकतंत्र में चन्द्रशेखर के विचारों की प्रासंगिकता पर विचार विमर्श होगा ।
पूर्व मंत्री राजधारी सिंह  जी ने बताया कि चन्द्रशेखर जी विचारों की अभिव्यक्ति के पक्षधर थे जिससे  लोकतंत्र में पक्ष विपक्ष के विचारों का समावेश हो सके ।

 मुद्दा एवं कार्यक्रम आधारित राजनिति की जगह पर इस  समय द्वेष विद्वेष एवं  सत्ता की लोलुपता ही राजनिति का मुख्य आधार हो गया है ।

मंत्री राजधारी ने  सभी कार्यकर्ताओं से  सिकन्दरपुर डांक बंगले पर पहुंचकर चन्द्रशेखर जयंती समारोह को सफल बनाने की अपील की ।

रिपोर्ट-ज्ञानप्रकाश

Post a Comment

0 Comments