सिकन्दरपुर ( बलिया ) 04 अप्रैल । स्थानीय मदरसा दारुल उलूम सरकारे आसी के प्रांगण में आयोजित जश्ने दस्तारबंदी व अनवारे आसी कॉन्फ्रेंस में ओलेमा ने जहां दीन व इस्लाम के बारे में चर्चा किया । साथ ही इस्लाम के उसूलों पर चलने की मुसलमानों को नसीहत दिया ।
वहीं मदरसा के 40 अलीम, क़ारी व हाफिज छात्रों के सर पर ओलेमा ने दस्तार रखा व मदरसा के मैनेजर इक़बाल अहमद हिंदी के द्वारा उन्हें डिग्री प्रदान किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नाटक से आये क़ारी असदुल्लाह के तेलावते क़ुरआन पाक से हुआ । अपने तक़रीर में मौलाना मसऊद अहमद ने इल्म ( शिक्षा ) पर रोशनी डाला । कहा कि इस्लाम ज्ञान, इंसानियत , भाईचारा व सेवा को पसंद करता है । मौलाना अतहर जेयाई ने इस्लाम की अच्छाइयों के बारे चर्चा कर उन्हें अपनाने पर बल दिया । जबकि मुफ़्ती आले मुस्तफा ने हज़रत मोहम्मद साहब के तालीमात पर चलने की मुसलमानों से अपील किया । कहा कि इसी में दुनिया और आख़ेरत में भलाई है । मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी ने मुसलमानों को नेक व ईमानदार बनने की सलाह दिया ।
इस मौके पर नातखां कोयल लखनवी , सदर आलम सीतामढ़ी, नुरो कमर ने अपने नातिया कलाम से सुनने वालों खुश कर दिया । प्रारम्भ में मौलाना हामीदुल कादिरी ने सभी का स्वागत व प्रिंसिपल मौलाना ज़ाकिर हुसैन ने आभार व्यक्त किया । मौलाना रहमत, मौलाना नूरी, मौलाना गुलाम शब्बीर फरीदी क़ारी फ़िरोज़, आदि मौजूद थे । अध्यक्षता मौलाना सज्जाद अहमद रसीदी व संचालन मौलाना रूमान बारी ने किया ।
रिपोर्ट-आसिफ/ज्ञानप्रकाश
0 Comments