Ticker

6/recent/ticker-posts

माल्दह महोत्सव 11 अप्रैल को मनाया जाएगा




सिकन्दरपुर-माल्दह महोत्सव मनाने के लिये कमेटी के सदस्यो की बैठक बाबा देवकी नन्दन ब्रहृमबाबा के स्थान पर सम्पन्न हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए महोत्सव के आयोजक श्री मैहर आटो पार्टस इंड्रस्टीज लि. के निदेशक त्रिभुवन तिवारी ने कहा कि महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकार सनी कुमार सनिया,अशोक कुमार मिश्र,बिनय कुमार मिश्र,आर्य नन्दनी,राजीव राज,छोटू,चन्दन सहित दर्जनो लोग उत्तर प्रदेश ही नही बिहार से पधार रहे है उनके आने से कार्यक्रम में चार चांद लग गया हैं। वही मंच के संचालन के अनुप जे.डी. आ रहे हैं। साथ ही संगीत के आन्नद लेने वाले क्षेत्रिय लोगो को सुब्यवस्थीत करना पडेगा । इस अवसर पर शेष नाथ तिवारी, पप्पू तिवारी,तारकेश्वर नाथ तिवारी, संदीप तिवारी,जगदीश वर्मा,जितेन्द्र गुप्ता,राजेन्द्र शर्मा,शैलेश राय, विपिन राय,संतोष गुप्ता,अभिषेक सिंह,सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहें कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा के बरिष्ठ नेता संजीव कुमार वर्मा और संचालन सुनिल कुमार गुप्ता ने किया ।

Post a Comment

0 Comments