सिकन्दरपुर/ ( बलिया ) 03 अप्रैल । क्षेत्र के ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाज़ार के खेल के मैदान पर चल रहे दस दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि भारतीय वालीबाल टीम की खिलाड़ी अनन्या राय ने किया । उन्हों ने छात्रों के खेलों के प्रति लगन को देख कर कड़ी मेहनत के साथ खेल भावना को बनाये रखने की उन्हें सीख दिया ।साथ ही अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिये निष्ठा व परिश्रम के साथ प्रयास करने की सलाह दिया ।
चारों टीमों के कप्तान क्रमशः निधि यादव , कोमल गुप्ता , अर्जुन यादव व आदित्य सिंह को उनकी टीम के प्रदर्शन पर साधुवाद दिया । प्रधानाचार्य सुधा पाण्डे ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन की घोषणा किया ।बाद में ज्ञानकुंज रेड हाउस व ग्रीन हाउस ( बालक व बालिका वर्ग ) के बीच अलग - अलग मैच हुये ।
दोनों मैच में ग्रीन हाउस की टीम विजयी रही । शीला सिंह ,खेल शिक्षक आर. पी. सिंह, आसिफ इक़बाल, ऋतु सिंह, पवन पाण्डे आदि मौजूद थे ।
रिपोर्ट-ज्ञानप्रकाश
0 Comments